
कल्पना कीजिय⏰े
एक बैंक अकाउंट की
जिसमे रोज सुबह
आपके लिए कोई
86,400 रुपये
जमा कर देता है ।
लेकिन शर्त ये है की
इस अकाउंट का बैलेंस
कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा,
यानि दिन के अंत में
बचे पैसे आपके लिए
अगले दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे ।
और
हर शाम इस अकाउंट में
बचे हुए पैसे आपसे
वापस ले लिए जाते हैं।
ऐसे सिचुएशन में
आप क्या करेंगे ?
जाहिर है आप
एक-एक पैसा निकल लेंगे।
है ना ?
हम सब के पास
एक...
Time for you